Your moon sign is Aries. Financially, physically or mentally, today is not auspicious for you. Today is not favourable for you to take any kind of risk, because after working hard, you will not get satisfactory results. To begin any new profession today may crop up financial crisis for you. If you have planned for any professional journey, you should postpone that. Time is not favourable for you. It is advisable to you to postpone all your important works today.
If you are into the service, you should remain alert. You may meet losses. You will feel mental tension and laziness today. If you are planning to get your stomach, eye etc. operated today, postpone the operation for any other day because time is not favourable for physical health and there is possibility that doctor can commit any mistake. Today is not auspicious for risky business or profession. No. 7 is auspicious for you today. You can earn financial benefits with the help of this no. in the evening or at night. People who are born on 7th, will help you.
आपकी राशि मेष है। आज का दिन आपके लिए आर्थिक, शारिरिक व मानसिक कभी दृष्टिकोण से शुभ नहीं है। आज का दिन कभी प्रकार का जोखिम उठाने के लिए अनुकूल नहीं है क्योंकि कठिन परिश्रम के बाद भी आपको पर्याप्त प्रतिफल प्राप्त नहीं होगा। कोई नया व्यवसाय आरम्भ करना भी आज आपको आर्थिक तंगी में डाल सकता है। यदि कलम्बी व्यावसायिक यात्रा पर जाने की योजना है तो उसे आपको भविष्य के लिए स्थगित कर देनी चाहिए क्योंकि यह समय इसके लिए अनुकूल नहीं है। अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को आज आपके लिए टाल देना ही उचित रहेगा।
यदि आप नौकरी करते हैं तो भी आज आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है कप्रकार की हानि हो सकती है। आज आप मानसिक रूप से आलस्य व तनाव महसूस करेंगे। यदि आपको आज कप्रकार का ऑपरेशन पेट या आंख आदि का करवाना है तो इसे अन्य कदिन के लिए स्थगित कर दें क्योंकि स्वास्थ्य की दृष्टि समय अनुकूल ना होने के कारण हो सकता है कि डाक्टर से ही कोई गलती हो जाये। जोखिमपूर्ण सौदे या व्यवसाय के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। प्रात:काल आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे परन्तु सायंकाल के समय कुछ शुभ परिणाम मिल सकते हैं। आज आपके लिए अंक 7 लाभदायक रहेगा। इसके माध्यम से आप सायंकाल अथवा रात्रि के समय आर्थिक लाभ उठा सकते हैं। अंक 7 से प्रभावित व्यक्ति आज आपको लाभ पहुंचायेंगे।