Your moon sign is Aries. today you will experience mixed results. Time before noon will be very beneficial for you while you may face problems after noon. You will get support from your family members and friends. You will remain energetic and happy in the morning. If you are in police or army, you will earn financial benefit and may get transfer order also. If your profession is related to share market, you should think twice before deciding any important financial matters.
You will get some beneficial results related to your profession. Your relations with your colleagues will be very cordial today. Time after noon may not good for you. You may become unhealthy. If you are in partnership business, there may be disputed with your partner. You should remain alert from your friends also. They may try to misguide you. Today may not be good for you. No. 2 will be beneficial before noon and no. 7 will be beneficial after noon for you today.
आपकी राशि मेष है। आज आपका दिन सुख व दुख दोनों के मिश्रित प्रभाव में गुजरेगा। पूर्वाह्न आपके लिए काफी शुभ रहेगा जबकि अपराह्न में स्थिति कुछ दुखदायी रहेगी। आपको आपके पारिवारिक जनों व मित्रों से सहयोग मिलेगा। प्रात:काल आप काफी प्रसन्नचित तथा उर्जावान रहेंगे। यदि आप पुलिस अथवा सेना में नौकरी करते हैं तो आज आपको एक तरफ आर्थिक लाभ मिलेगा वहीं साथ ही स्थानानांतरण के आदेश भी मिल सकते हैं। यदि आपका कार्य शेयर बाजार से जुड़ा है तो आपको महत्वपूर्ण आर्थिक मामलों में निर्णय सोच विचार कर लेना चाहिए।
अपने व्यवसाय के संबंध में भी आपको कुछ लाभदायक परिणाम प्राप्त होंगे। आज आपका अपने सहयोगियों के साथ भी संबंध काफी मधुर रहेंगे। अपराह्न का समय आपके लिए शुभ नहीं है। शारीरिक रूप से कुछ अस्वस्थ्य हो सकते हैं। यदि आपका व्यवसाय साझेदारी में है तो आपका अपने साझेदार के साथ कुछ अनबन हो सकती है। आपको अपने मित्रों से भी सचेत रहने की आवश्यकता है। क्योंकि वो आपको गुमराह करने का प्रयत्न करेंगे। आज का दिन आपके लिए हानिकारक हो सकता है। आज पूर्वाह्न में आपके लिए 2 अंक तथा अपराह्न में 7 अंक लाभदायक रहेगा।