Your moon sign is Aquarius. financially, mentally and physically today is not much favourable for you. You may feel unhealthy and tensed before noon. On this account, you will not wish to do work, meet anybody or go outside. If you do business, going on long business journey may be harmful for you. Therefore, you should postpone it. You will good news related to business after noon. Situation for some financial benefits will create, but it is not beneficial for you to buy any new thing.
If your business is related to cereals or metals, evening time will be good for you. If your business is related to shares etc. you should analyze the market first before making any new investment. Favourable situation for buying will create only after noon. No. 5 & 8 will be auspicious for you today. You should use these nos. in your profession.
आपकी राशि कुम्भ है। आज का दिन आपके लिए आर्थिक, शारीरिक और मानसिक सभी रूप से अधिक अनुकूल नहीं है। पूर्वाह्न के समय आप कुछ तनावग्रस्त व अस्वस्थ महसूस करेंगे जिस कारण आपकी कसे मिलने-जुलने, कार्य करने या कहीं बाहर जाने की इच्छा नहीं होगी। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आज आपके लिए कलम्बी व्यवसायिक यात्रा पर जाना हानिकारक हो सकता है। अत: आज इसे स्थगित कर देना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपराह्न में व्यवसाय से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होंगे। कुछ आर्थिक लाभ की स्थिति भी बनेगी, परन्तु आज आपके लिए कप्रकार की नई खरीदारी करना लाभदायक नहीं है।
यदि आपका व्यवसाय अनाज या धातुओं से संबंधित है तो सायंकाल का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि आपका व्यवसाय शेयर, सट्टा आदि जैसे जोखिमपूर्ण कार्य से संबंधित है तो आपको कभी तरह का नया निवेश करने से पहले बाजार की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही निर्णय लेना चाहिए। अपराह्न में ही खरीदारी करने के लिए अनुकूल स्थिति बनेगी। आज आपके लिए अंक 5 व 8 शुभ रहेंगे। आपको इनका प्रयोग अपने व्यवसायिक कायोंर् में करना चाहिए।