Your moon sign is Aquarius. today will be successful and happy for you. You will get some good news in the morning. You will get suitable results of your works done by you in past. You may earn more profits in your business by making fewer efforts. If your profession is related to art or music, you will get beneficial results of your hard work which you done in past. If your business related to shares or speculative things, you should invest money prudentially. Short term investments will be more beneficial for you rather than long term investments. You should not go for outing today. It may not be good for you.
If you are going at watery place like river or sea side, you should not go into deep water alone. If you don’t know how to swim, you should not go for swimming. You may participate in any important program in the evening today and you may get award in any social program. No. 4 & 8 will be very auspicious for you today. You may get financial success by using these nos.
आपकी राशि कुम्भ है। आज का दिन आपके लिए सफलता व प्रसन्नता से भरा होगा। आपको प्रात:काल ही कुछ शुभ समाचार मिलेंगे। आपके द्वारा किए गए पिछले कायोंर् का उचित प्रतिफल भी आज आपको मिलेगा। आप अपने व्यवसाय में कम परिश्रम करके भी आज अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप कला अथवा संगीत से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने जो परिश्रम अपने व्यवसाय के लिए पहले किया है उसका आज आपको लाभदायक परिणाम मिलेगा। यदि आपका व्यवसाय शेयर, सट्टा आदि जैसे जोखिमपूर्ण कार्य से संबंधित है तो आपको इसमें सोच-समझकर निवेश करना चाहिए। आपके लिए लम्बी अवधि की अपेक्षा छोटी अवधि के निवश अधिक लाभदायक रहेंगे। आपके लिए आज कहीं भी बाहर अकेले घुमने जाना ठीक नहीं है।
यदि आप कपानी वाले स्थान जैसे नदी या समुद्र के किनारे पर जा रहे हैं तो आपको गहरे पानी में अकेले कदापि नहीं जाना चाहिए। यदि आपको ठीक से तैरना नहीं आता तो आपके लिए तैरने जाना भी खतरनाक हो सकता है। आप आज सायंकाल के समय कमहत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं तथा आपको कसामाजिक कार्यक्रम में पुरस्कार भी मिल सकता है। आज आपके लिए अंक 4 व 8 अत्यधिक शुभ हैं। आप इनका प्रयोग करके आर्थिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।