Your moon sign is Pisces. mentally and physically, today is favourable for you. There will be cheerful atmosphere in your family today. Your relations with your family and spouse will become cordial and if any tension exists already, that will vanish. Your family members will discuss household matters together. Some decisions may be taken in your favour. Your relations with your friends will become stronger and if you love any body, you will succeed in your love affair.
If you do business, you will come to know the some secrets of your business rivals and they will come to meet you. Overall, results will be in your favour. If your business is related to shares etc., time after noon will prove beneficial for you. If you are into service, you will not have to work very hard in your office. No. 4 & 4 will prove beneficial for you in your professional activities. You may earn enough financial benefits by using these nos.
आपकी राशि मीन है। मानसिक व शारीरिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। आज आपके परिवार में भी प्रसन्नतावर्धक माहौल रहेगा। अपने परिवार व जीवनसाथी के साथ आपके संबंध में मधुरता आएगी एवं पहले से यदि कोई तनाव होगा तो वो आज खत्म हो जाएगा। आपके पारिवारिक सदस्य एकसाथ मिल-बैठकर कुछ घरेलु मसलों पर विचार करेंगे। संभवतया आपके पक्ष में भी कुछ निर्णय लिए जाएंगे। आज आपका अपने मित्रों के साथ भी संबंधों में घनिष्ठता आएगी और यदि आप कसे प्रेम करते हैं तो उसमें भी आपको सफलता हासिल होगी।
यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपके व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी के कुछ गुप्त रहस्यों से भी अवगत होंगे एवं वे स्वयं आपसे मिलने भी आएंगे। कुल मिलाकर परिणाम आपके हित में ही रहेगा। यदि आपका व्यवसाय शेयर बाजार, सट्टा आदि से संबंधित है तो अपराह्न का समय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने कार्यालय में अधिक मेहनत करना नहीं पड़ेगा। आपके व्यवसायिक गतिविधियों में प्रयोग करने के लिए अंक 4 व अंक 7 अधिक उपयुक्त साबित होंगे। आप इनका प्रयोग करके पर्याप्त आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।