Your moon sign is Taurus. today you will make mental and physical labour. You will remain busy in financial and normal works today. You will meet your customers and businessmen. You may meet senior officials or respected people of society today, so you should mentally and physically remain prepared. If your profession is related to gold, silver, iron, clothes, paper, milk etc., you will get much benefit in your profession. You will get new orders through telephone, letter, mail etc.
If you are into share trading, time before noon is not favourable for selling of shares. Therefore don’t sell these shares before noon. You may earn profits by buying shares. You will get enough profit on money deposited in bank in future also. Whatever plan you devise today, your family members will cooperate you. No. 8 will be auspicious for you today. You may earn enough benefit through this no.
आपकी राशि वृष है। आज का दिन आपके लिए मानसिक व शारीरिक श्रम का दिन है। आज आप आर्थिक व सामान्य कार्यों में पूरे दिन व्यस्त रहेंगे। आप अपने ग्राहकों व व्यापारियों से भी मिलेंगे। संभवत: आज आपकी मुलाकात वरिष्ठ अधिकारियों अथवा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी हो इसके लिए आपको मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहना चाहिए। यदि आपका व्यवसाय सोना, चांदी, लोहा, कपड़ा, कागज, दूध आदि का है तो आपको अपने व्यवसाय में बहुत लाभ प्राप्त होगा। आपको संचार के साधनों जैसे टेलिफोन, पत्र, ई-मेल आदि के माध्यम से नए आर्डर भी प्राप्त होंगे।
यदि आप शेयर से संबंधित व्यवसाय करते हैं तो पूर्वाह्न का समय इनको बेचने के लिए अनुकूल नहीं है अत: इन्हें पूर्वाह्न में ना बेचें। आज आप शेयरों की खरीदारी के माध्यम से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपके द्वारा बैंक में जमा की गई राशियों पर भी भविष्य में आपको पर्याप्त लाभ प्राप्त होंगे। आज आप जो भी योजना बनाएंगे उसमें आपके पारिवारिक जन भी भरपूर सहयोग देंगे। आज आपके लिए अंक 8 शुभ रहेगा। इसके माध्यम से आपको काफी लाभ प्राप्त हो सकता है।