Your moon sign is Virgo. you may face mental and physical troubles today before noon. Some differences or conflicts may arise with your colleagues due to any reason and you will try to create problems for them. You make face trouble due to any financial or other reason in the morning. You may feel mental tension and physical health problem before noon, but after noon these situation will improve. You will get blessings of saints etc. in the evening and visit any religious place today.
You will face ups and downs in your profession today. But ultimately you will get financial benefits thorough your projects. You will get expected results from government or non government agencies also. If you are into the service, you will get appropriate results of your works after noon. If your profession is related to share market or any other risky business, you will get benefits after some ups and downs. No. 5 is auspicious for you today. You will realize the auspiciousness of this no. in your professional and financial works as beneficial results.
आपकी राशि कन्या है। आज पूर्वाह्न में आपको कुछ मानसिक व शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं। आपका अपने मित्रों व सहयोगियों के साथ ककारणवश मतभेद अथवा मनमुटाव हो सकता हैै और आप उनके लिए परेशानियां उत्पन्न करने का प्रयत्न करेंगे। प्रात: काल के समय आप कआर्थिक अथवा अन्य समस्या के कारण परेशान हो सकते हैं। आज पूर्वाह्न में आप कुछ शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक तनाव भी महसूस करेंगे, परन्तु अपराह्न में इन परिस्थितियों में अनुकूल परिवर्तन भी दिखाई देगा। आज सांयकाल के समय आपको संत-महात्माओं आदि का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त होगा तथा आप कधार्मिक स्थल पर भी जाएंगे।
आज दिन के समय आपके व्यवसाय में काफी उतार-चढ़ाव आएगा, परन्तु अन्तत: आपकी योजनाओं का परिणाम आर्थिक रूप से लाभदायक ही रहेगा। आपको सरकारी अथवा गैर सरकारी एजेंसियों से भी आशानुसार लाभदायक परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो अपराह्न में आपको अपने कायोंर् का उचित प्रतिफल प्राप्त होगा। यदि आपका व्यवसाय शेयर बाजार, सट्टा या कअन्य जोखिमपूर्ण कार्य से संबंधित है तो आपको उसमें भी कुछ उथल-पुथल के बाद लाभ ही प्राप्त होगा। आज आपका शुभ अंक 5 है। आपको इसकी शुभता अपने व्यवसायिक व आर्थिक कार्यों में लाभदायक परिणामों के रूप में दृष्टिगोचर होगी।