Your moon sign is Virgo. you may suffer from mental tension today. You will get some news before noon which may create tension and problem. You should remain alert for your own and your family members’ health because your spouse or any family member can fall ill. You may lose your any important thing in an accident. On this account you may become tensed and sick. Therefore, you should take precaution while travelling today.
If you do any risky business like share etc. you should remain very careful, because you may get profit or meet losses or both due to ups and downs happening in the market. No. 1 and 8 will be very beneficial for you today. You can earn benefits by using these nos. in financial activities.
आपकी राशि कन्या है। आज आपका दिन मानसिक रूप से कुछ तनावपूर्ण हो सकता है। आज पूर्वाह्न के समय में कुछ ऐसे समाचार प्राप्त होंगे जो तनाव व परेशानी पैदा कर सकते हैं। आज आपको अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है क्याेंकि आपके जीवनसाथी या अन्य कसदस्य के बीमार होने की आशंका है। कदुर्घटना आदि में फंसकर आप अपना कोई महत्वपूर्ण सामान खो सकते हैं जिससे आप तनावग्रस्त व अस्वस्थ हो सकते हैं। अत: आज आपको यात्रा करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए।
यदि आप कोई जोखिमपूर्ण कार्य जैसे शेयर, सट्टा आदि का व्यवसाय करते हैं तो आज आपको काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण आपको लाभ अथवा हानि दोनों ही होने की संभावना है। आज अंक 1 व 8 आपके लिए बहुत लाभदायक रहेंगे। अपने आर्थिक गतिविधियों में इनका प्रयोग करके आप और अधिक लाभ उठा सकते हैं।