Your moon sign is Scorpio. today you may face physical and metal troubles. Any dispute may occur with your spouse or child without any substantial reason and your relation may become bitter. You will remain tensed in the morning today. Your health may become ill and you may have to go to doctor. You will get mental relief in the evening. If you do any business, time is not favourable for starting any new project. Therefore, you should postpone your plans yet.
Today is not favourable for share trading. Shares which you sell today, prices of them can increase in near future. To buy new shares is also not good for you. Therefore, you should do only normal routine works today. No. 5 & 9 will be good for you today. You can earn benefits by using these nos. in your financial matters.
आपकी राशि वृश्चिक है। शारीरिक व मानसिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन कष्टदायक होगा। आपका अपने जीवनसाथी अथवा संतान के साथ बिना कठोस कारण के वाद-विवाद हो सकता है व संबंधों में कटुता आ सकती है। आपका आज प्रात:काल का समय तनावपूर्ण गुजरेगा। आप शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो सकते हैं जिस कारण आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। सायंकाल के समय ही आपको कुछ मानसिक राहत मिलेगी। यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो आज कनई योजना को प्रारम्भ करने के लिए समय अनुकूल नहीं है इसलिए आपको अपनी योजनाओं को अभी स्थगित कर देना ही उचित रहेगा।
शेयर से संबंधित कार्य करने के लिए भी आज का दिन अनुकूल नहीं है। आज आप जो शेयर बेचेंगे उनकी कीमत निकट भविष्य में काफी बढ़ सकती हैं एवं नए शेयर खरीदना भी आज आपके लिए ठीक नहीं है। अत: आज आपके लिए सिर्फ अपने सामान्य दैनिक कार्यों को करना ही ठीक रहेगा। आज आपके लिए अंक 5 व 9 लाभदायक रहेंगे। अपने आर्थिक कायोंर् में इनका प्रयोग करना आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा।