Your moon sign is Sagittarius. today is very auspicious for financial and social matters. If you are associated with any social service, today is very important for you. You will earn honour & prestige in society. You will have fun in the evening with your friends and family members and discuss future plans with them. You will get assurance from your senior officials and politicians also for cooperation in future plans. You will get full support from them in your projects.
You will try to get your outstanding or lent money back, but chances of getting that money back is very less. If you do business, business of gold, silver, copper etc. will be very beneficial for you. If your business is related to speculative business, you will earn enough profits. No. 3 & 6 are very auspicious for you today. People who are related to these nos., will help you in financial matters.
आपकी राशि धनु है। आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए काफी शुभ है। यदि आप कसामाजिक सेवा से जुड़े हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपको समाज में मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। आज सायंकाल में आप अपने मित्रों व पारिवारिक सदस्यों के साथ मनोरंजनपूर्ण समय व्यतीत करेंगे तथा आप उनके साथ भावी योजनाओं से संबंधित विचार-विमर्श करेंगे। आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों व राजनेताओं से भी अपनी भावी योजनाओं के संबंध में सहयोग का आश्वासन मिलेगा। आपको अपनी योजनाओं में इनका भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।
आज के दिन आप अपने उस खोये या उधार दिये धन को भी पाने का प्रयत्न कर सकते हैं जिसके वापिस मिलने की उम्मींद नहीं है। यदि आप व्यवसाय से संबंधित कार्य करते है तो आपके लिए सोना, चांदी, तांबा आदि धातुओं का व्यापार करना काफी लाभदायक रहेगा। यदि आप कजोखिमपूर्ण व्यापार से जुड़े हैं तो आज आपको उसमें भी पर्याप्त लाभ प्राप्त होगा। आपके लिए अंक 3 व 6 बहुत शुभ साबित होंगे। इन अंकों से प्रभावित व्यक्ति आपकी आर्थिक गतिविधियों में आपका भरपूर सहयोग देंगे।